गांव में महिलाओं और पुरुषों का विरोध, ठेके को हटाने की मांग
हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 29 मार्च: अलीगढ़ के इगलास क्षेत्र स्थित साहरा कला गांव में शराब के ठेके के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन हुआ। गांव की महिलाओं और पुरुषों ने एकजुट होकर ठेके को हटाने की मांग की। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि शराब का ठेका गांव में सामाजिक बुराइयों को बढ़ावा दे रहा है और युवा पीढ़ी पर गलत प्रभाव डाल रहा है।
अधिकारियों से शिकायत, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं
गांववासियों ने प्रदर्शन के बाद प्रशासन से भी गुहार लगाई, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शराब के ठेके की वजह से गांव में असामाजिक गतिविधियां बढ़ रही हैं, जिससे महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा भी प्रभावित हो रही है।
गांव में बढ़ रही चिंता, विरोध जारी रखने की चेतावनी
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही प्रशासन ने इस मुद्दे पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो वे बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रशासन उनकी समस्या को गंभीरता से लेकर तुरंत कार्रवाई करे और शराब के ठेके को गांव से हटाए।
4o