• Home
  • अलीगढ
  • ग्रामीण स्वास्थ्य: अलीगढ़ में 29 नए डॉक्टरों की हुई तैनाती
Image

ग्रामीण स्वास्थ्य: अलीगढ़ में 29 नए डॉक्टरों की हुई तैनाती

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज,28 जून 2025

अलीगढ़। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए शासन ने अलीगढ़ जनपद में 29 नए डॉक्टरों की तैनाती की है। शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) कार्यालय में इन डॉक्टरों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गई।

सुबह से ही सीएमओ कार्यालय में नियुक्ति के लिए आए नवनियुक्त डॉक्टरों की भीड़ लगी रही। सभी डॉक्टर अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ कार्यालय पहुंचे और दस्तावेज़ों की गहन जांच के बाद उन्हें औपचारिक रूप से नियुक्ति पत्र सौंपे गए।

इन सभी डॉक्टरों को जिले के विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) पर तैनात किया जाएगा। यह तैनाती ग्रामीण अंचलों में चिकित्सा सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है, जिससे विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी काफी हद तक दूर होगी।

सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि तैनाती की पूरी प्रक्रिया को पारदर्शिता के साथ संचालित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन डॉक्टरों के आने से जिले के दूरदराज़ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा और आम जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधा सुलभ होगी।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जहां इन डॉक्टरों की तैनाती होनी है, ग्रामीण क्षेत्रों के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं का केंद्र बिंदु हैं। नए डॉक्टरों की नियुक्ति से इन केंद्रों की कार्यक्षमता और सेवा गुणवत्ता में निश्चित रूप से सुधार आएगा।

Releated Posts

अंतरिक्ष से वापसी: मौसम अनुकूल रहा तो 15 जुलाई को पृथ्वी पर लौटेंगे शुभांशु शुक्ला

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:12 जुलाई 2025 भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और उनके तीन क्रू सदस्य 25 जून को…

ByByHindustan Mirror NewsJul 12, 2025

अब बर्फ में दबे सैनिकों को ढूंढना होगा आसान,आईआईटी कानपुर ने बनाया AAVDS

आईआईटी कानपुर और भारतीय सेना के बीच समझौता: अब बर्फ में दबे सैनिकों को ढूंढना होगा आसान हिन्दुस्तान…

ByByHindustan Mirror NewsJul 12, 2025

बलरामपुर धर्मांतरण योजनाबद्ध तरीके से हो रहा था -सीएम योगी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:12 जुलाई 2025 उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में सामने आए बड़े अवैध धर्मांतरण रैकेट को…

ByByHindustan Mirror NewsJul 12, 2025

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद की बढ़ीं मुश्किलें,सीबीआई कोर्ट ने जारी किया गैर-जमानती वारंट

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:12 जुलाई 2025 नई दिल्ली। सहारनपुर से कांग्रेस के लोकसभा सांसद इमरान मसूद की कानूनी मुश्किलें…

ByByHindustan Mirror NewsJul 12, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top