हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 6 जुलाई 2025
अलीगढ़ के थाना गांधीपार्क क्षेत्र में एक छात्रा से छेड़छाड़ और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने छात्रा को पहले तो प्रेमजाल में फंसाया और फिर बातचीत के दौरान चुपचाप उसका वीडियो बना लिया। जब छात्रा ने बात करने से इनकार किया तो आरोपी ने बदला लेने के उद्देश्य से वीडियो को वायरल कर दिया।
छात्रा की शिकायत पर परिजनों के साथ पहुंची पुलिस ने तत्काल एफआईआर दर्ज की और साइबर सेल की मदद से आरोपी की लोकेशन ट्रेस कर गिरफ्तारी की। आरोपी के मोबाइल से वीडियो क्लिप और चैटिंग के स्क्रीनशॉट भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी पर आईटी एक्ट और पोक्सो एक्ट समेत कई धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह घटना एक बार फिर यह संदेश देती है कि डिजिटल युग में अपराध के तरीके बदल रहे हैं और बच्चों, खासकर छात्राओं की डिजिटल सुरक्षा अत्यंत आवश्यक है। पुलिस ने सभी अभिभावकों से अनुरोध किया है कि वे अपने बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों पर नजर रखें और समय-समय पर संवाद करें।