• Home
  • उत्तर प्रदेश
  • राजा भैया ने सपा सांसद के बयान पर जताई नाराजगी, राणा सांगा को बताया महान योद्धा
Image

राजा भैया ने सपा सांसद के बयान पर जताई नाराजगी, राणा सांगा को बताया महान योद्धा

हिन्दुस्तान मिरर: 25 मार्च:

राजा भैया ने समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद रामजी लाल के बयान पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि सांसद का बयान “सत्य से परे” है और इससे इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश करने की कोशिश की जा रही है। राजा भैया ने स्पष्ट रूप से कहा कि हमारे देश के महानायकों को गलत तरीके से खलनायक बताया जा रहा है, जो पूरी तरह से अनुचित है।

राणा सांगा को बताया राष्ट्र और धर्म रक्षक

राजा भैया ने राणा सांगा को राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए एक महान योद्धा बताया। उन्होंने कहा कि भारतीय इतिहास में राणा सांगा जैसे वीरों की गाथाएं प्रेरणादायक रही हैं, लेकिन दुर्भाग्यवश कुछ लोग तुष्टिकरण की राजनीति के चलते ऐसे महापुरुषों की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं।

औरंगजेब की महिमा का किया विरोध

राजा भैया ने औरंगजेब को “आततायी” करार देते हुए कहा कि वह एक क्रूर शासक था, जिसने अपने भाइयों की हत्या कर उनके शव कुत्तों को खिलवा दिए थे। उन्होंने यह भी कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज भी कुछ लोग औरंगजेब जैसे आक्रांताओं का महिमामंडन कर रहे हैं।

“देश में औरंगजेब के समर्थक मौजूद”

उन्होंने आगे कहा कि यह चिंता की बात है कि आज भी ऐसे लोग इस देश में मौजूद हैं जो औरंगजेब जैसे शासक को आदर्श मानते हैं। राजा भैया ने अपील की कि इतिहास को सही रूप में प्रस्तुत किया जाए और राष्ट्र के सच्चे नायकों का सम्मान किया जाए।

तुष्टिकरण की राजनीति पर सवाल

राजा भैया ने तुष्टिकरण की राजनीति की आलोचना करते हुए कहा कि देश में ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश करना खतरनाक प्रवृत्ति है। उन्होंने कहा कि

Releated Posts

छात्रा से छेड़छाड़ और वीडियो वायरल का आरोपी गिरफ्तार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 6 जुलाई 2025अलीगढ़ के थाना गांधीपार्क क्षेत्र में एक छात्रा से छेड़छाड़ और उसका वीडियो…

शराब तस्करी में प्रयुक्त कार और 20 पेटी शराब बरामद, दो गिरफ्तार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 6 जुलाई 2025अलीगढ़ :थाना अतरौली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब तस्करी के एक…

हत्या के प्रयास में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, देसी तमंचा बरामद

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 6 जुलाई 2025अलीगढ़ :थाना क्वार्सी पुलिस ने हत्या के प्रयास के एक मामले में वांछित…

अलीगढ़ में जुए के अड्डे पर छापा, 10 लाख नकद और हथियार बरामद

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 6 जुलाई 2025थाना बन्नादेवी क्षेत्र के एक गुप्त स्थान पर पुलिस ने जुए के अड्डे…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top