• Home
  • राजनीति
  • अंबेडकर जयंती 2025: शाहजहांपुर से अपना दल (एस) ने किया प्रदेश स्तरीय सदस्यता अभियान का भव्य शुभारंभ
Image

अंबेडकर जयंती 2025: शाहजहांपुर से अपना दल (एस) ने किया प्रदेश स्तरीय सदस्यता अभियान का भव्य शुभारंभ

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 15अप्रैल: 2025,

अनुप्रिया पटेल ने कहा – “सामाजिक न्याय की लौ जलाए रखना नैतिक जिम्मेदारी”

भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती के अवसर पर अपना दल (सोनेलाल) ने शाहजहांपुर से प्रदेश स्तरीय सदस्यता अभियान का भव्य आगाज किया। यह आयोजन गांधी भवन सभागार में किया गया, जहाँ पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक) अनुप्रिया पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।

बाबा साहेब के विचार आज भी प्रेरणा का स्रोत: अनुप्रिया पटेल

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनुप्रिया पटेल ने कहा,

“बाबा साहेब ने हमें सिर्फ संविधान ही नहीं दिया, बल्कि सामाजिक और आर्थिक लोकतंत्र की अवधारणा भी दी. आज 142 करोड़ भारतीयों के मन में उनके विचार प्रेरणा का स्रोत बने हुए हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि,

सामाजिक न्याय की लौ को जलाए रखना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है और कोई भी आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति पार्टी में शामिल न हो, इस पर विशेष ध्यान दिया जाए।”

कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल भी रहे मौजूद, सदस्यता अभियान को बताया ऐतिहासिक

इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री एवं पार्टी के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष आशीष पटेल भी शामिल हुए। उन्होंने मंच से कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए इस सदस्यता अभियान को “ऐतिहासिक कदम” बताया।

बरेली से भारी संख्या में लोगों ने ली पार्टी की सदस्यता

इस अवसर पर बरेली सहित अन्य क्षेत्रों से भारी संख्या में लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, जिससे कार्यक्रम में जबरदस्त जोश और ऊर्जा का संचार हुआ।

वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों की उपस्थिति ने बढ़ाया कार्यक्रम का गौरव

मंच पर पार्टी के कई प्रमुख नेता उपस्थित रहे, जिनमें शामिल थे:

  • राज कुमार पाल (प्रदेश अध्यक्ष)
  • नागेंद्र प्रताप सिंह (राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद)
  • गिरजेश पटेल, विनोद गंगवार, एस.पी. कुरील, के.के. पटेल (राष्ट्रीय सचिव)
  • रेखा वर्मा, राम लखन पटेल (दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री)
  • राम निवास वर्मा (नेता विधान मंडल दल)
  • जय कुमार सिंह जैकी, जीतलाल पटेल और शफीक अहमद अंसारी

अन्य प्रमुख उपस्थिति

इसके अलावा भी कई गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम में मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख हैं:

  • डॉ. सुरभि (विधायकगण)
  • रमेश कुंडे (सदस्य, एससी/एसटी आयोग)
  • करुणा शंकर पटेल (सदस्य, पिछड़ा वर्ग आयोग)
  • सुनील पटेल (जिला अध्यक्ष, शाहजहांपुर)
  • दानिश खान, नितिन पटेल, गजेंद्र श्रीवास्तव, प्यारे लाल वर्मा, बबीता पटेल सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी और सैकड़ों कार्यकर्ता

Releated Posts

60 की उम्र में शादी के बंधन में बंधे दिलीप घोष,

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 18 अप्रैल: 2025, भाजपा सहयोगी रिंकू मजूमदार बनीं जीवनसंगिनी कोलकाता में सादगीपूर्ण समारोह में हुई…

बिहार में महागठबंधन की कोऑर्डिनेशन कमेटी बनी, तेजस्वी यादव करेंगे नेतृत्व- कृष्णा अल्लावरु

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 17 अप्रैल: 2025, तीन घंटे चली बैठक, सभी घटक दल हुए शामिल पटना में गुरुवार…

BJP में बदलाव की तैयारी! 10 दिन में कुछ होगा बड़ा, PM मोदी ने की हाईलेवल मीटिंग

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 17 अप्रैल: 2025, जनवरी में होना था चुनाव, अब आधा अप्रैल बीतने के बाद भी…

महबूबा मुफ्ती का बीजेपी पर तीखा हमला: “आज मुसलमानों को कब्रिस्तान में दफनाने तक की इजाज़त नहीं”

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 17 अप्रैल: 2025, श्रीनगर, 17 अप्रैल 2025 — पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *