• Home
  • राजनीति
  • अंबेडकर जयंती पर अखिलेश यादव का संदेश: ‘सामाजिक न्याय के राज’ से ही संविधान का सम्मान संभव
Image

अंबेडकर जयंती पर अखिलेश यादव का संदेश: ‘सामाजिक न्याय के राज’ से ही संविधान का सम्मान संभव

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 14अप्रैल: 2025,

सपा प्रमुख ने कहा—‘पीडीए समाज’ को शिक्षित, संगठित और सशक्त बना कर ही होगा सामाजिक परिवर्तन

अंबेडकर जयंती के अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सामाजिक न्याय की महत्ता पर जोर दिया। उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर लिखा कि आज के समय में ‘न्याय के राज’ की स्थापना के लिए ‘सामाजिक न्याय के राज’ की आवश्यकता है।

संविधान की आत्मा है सामाजिक न्याय

अखिलेश यादव ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर ने संविधान के माध्यम से शोषित, दलित और वंचित समाज को न्याय दिलाने का मार्ग प्रशस्त किया। उन्होंने न केवल मौलिक अधिकारों की रक्षा की, बल्कि सरकार की शक्तियों को सीमित करके लोकतंत्र की बुनियाद मजबूत की।

उन्होंने लिखा, “सामाजिक न्याय के राज की स्थापना का मतलब है समता, समानता और बराबरी के सिद्धांतों को सच में लागू करना। इससे न केवल नागरिकों के अधिकारों की रक्षा होगी, बल्कि मनमर्जी की राजनीति का अंत होगा और देश संविधान से चलेगा, मन-विधान से नहीं।”

शिक्षा और आर्थिक सुधार को बताया प्रमुख हथियार

सपा प्रमुख ने शिक्षा और आर्थिक सुधार को सामाजिक न्याय का आधार बताया। उन्होंने कहा कि ‘पीडीए समाज’ (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) को शिक्षित और आर्थिक रूप से साक्षर बनाना आवश्यक है ताकि कोई भी उनके अधिकारों का हनन न कर सके।

“शिक्षा आत्म-सशक्तीकरण का जरिया बनेगी और आर्थिक साक्षरता समाज को आत्मनिर्भर बनाएगी। जब समाज के अंतिम व्यक्ति को भरोसा होगा कि सामाजिक न्याय उसके साथ है, तभी वह राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभा सकेगा।”

‘पीडीए’ को कानूनी सुरक्षा देने पर बल

अखिलेश यादव ने आह्वान किया कि ‘पीडीए समाज’ को कानूनी रूप से भी सशक्त किया जाए। उन्होंने कहा, “हर थाने, हर अदालत में पीड़ितों के साथ खड़े होकर उनका हौसला बढ़ाना होगा। जब उत्पीड़न करने वालों को लगेगा कि पीडीए समाज एकजुट है, तब वे अत्याचार करने से पहले सोचेंगे।”

वर्चस्ववादी राजनीति के ख़िलाफ़ एकजुट होने की अपील

अखिलेश ने वर्तमान शासन व्यवस्था पर निशाना साधते हुए कहा कि आज वर्चस्ववादियों के अन्याय और भेदभावपूर्ण शासन के कारण सामाजिक असमानता और अपमान चरम पर है। ऐसे समय में सामाजिक न्याय की लड़ाई और भी ज़रूरी हो गई है।

संविधान को मूल भावना से लागू करने की आवश्यकता

उन्होंने लिखा, “हमें संविधान को उसकी मूल भावना और मूल्यों के साथ लागू करने की ज़रूरत है। ‘पीडीए समाज’ को अपनी एकता की ताक़त दिखानी होगी और सामाजिक सुधारों की शुरुआत स्वयं से करनी होगी।”

‘सामाजिक न्याय का राज’ ही है भविष्य की गारंटी

अखिलेश यादव ने अंत में कहा कि “हमें अपना भविष्य खुद बनाना होगा। ‘सामाजिक न्याय का राज’ ही ‘पीडीए समाज’ के स्वाभिमान और सम्मान का नया सवेरा लाएगा। यही सच्ची देशभक्ति है।”

Releated Posts

जाति जनगणना पर राहुल गांधी का केंद्र से सवाल – तारीख और बजट की मांग, तेलंगाना मॉडल की तारीफ

नई दिल्ली, 30 अप्रैल 2025 –कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार…

ByByHindustan Mirror NewsApr 30, 2025

पहलगाम आतंकी हमले के बाद बड़ा राजनीतिक हलचल: राहुल गांधी ने अमेरिका दौरा बीच में छोड़ा, दिल्ली लौटे

सीडब्ल्यूसी की आपात बैठक में होंगे शामिल जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में…

ByByHindustan Mirror NewsApr 24, 2025

साध्वी निरंजन ज्योति का पश्चिम बंगाल पर तीखा हमला, ममता सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 21अप्रैल: 2025, ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ कार्यक्रम में साध्वी का बड़ा बयान उन्नाव में आयोजित…

ByByHindustan Mirror NewsApr 21, 2025

अखिलेश यादव ने पश्चिम बंगाल हिंसा के लिए बीजेपी को ठहराया जिम्मेदार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 20 अप्रैल: 2025, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पश्चिम बंगाल में हुई…

ByByHindustan Mirror NewsApr 20, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top