हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 6 जुलाई 2025
अलीगढ़ डाक विभाग में फर्जी दस्तावेज़ों के आधार पर नौकरी करने वाले एक युवक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की पहचान बबलू निवासी इगलास के रूप में हुई है, जिसने वर्ष 2013 में डाक सेवक पद पर फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर नियुक्ति प्राप्त की थी।
जांच में खुलासा हुआ कि बबलू ने अपनी शैक्षणिक योग्यता के फर्जी दस्तावेज जमा किए थे। इसके अलावा उसने आयु प्रमाण पत्र में भी हेरफेर किया था। डाक विभाग को संदेह होने पर जब दोबारा सत्यापन कराया गया, तो बबलू की असलियत सामने आई। इसके बाद विभाग ने आरोपी को बर्खास्त कर दिया और पुलिस में शिकायत दी।
पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और अब आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
इस घटना ने सरकारी विभागों में फर्जीवाड़े की गंभीरता को उजागर किया है। डाक विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा है कि भविष्य में नियुक्तियों की प्रक्रिया को और पारदर्शी बनाया जाएगा। साथ ही, दस्तावेजों की दोहरी जांच सुनिश्चित की जाएगी ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।