हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 13 जुलाई 2025
भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है, जहां वह दो मैचों की यूथ टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला केंट काउंटी क्रिकेट ग्राउंड, बेकेनहैम में खेला जा रहा है, जिसमें भारतीय टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में 540 रन बनाए। भारतीय बल्लेबाजों ने ‘बैजबॉल’ अंदाज़ में आक्रामक बल्लेबाज़ी की, जिससे इंग्लैंड के गेंदबाज़ों पर शुरू से ही दबाव बना रहा।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारत की टीम ने पहले दिन ही 450 रन तक पहुंचकर अपनी मंशा स्पष्ट कर दी। कप्तान आयुष म्हात्रे ने 102 रन की बेहतरीन पारी खेली और टीम को मजबूत शुरुआत दी। इसके बाद मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज़ों ने भी जबरदस्त योगदान दिया। अभिज्ञान कुंडू ने 90 रन, राहुल कुमार ने 85, आरएस अंबरीश ने 70 और विहान मल्होत्रा ने 67 रन बनाए। कुल मिलाकर भारत ने 112.5 ओवर में 72 चौके और 8 छक्कों की मदद से 540 रन बनाए। खास बात यह रही कि टीम ने 500 रन का आंकड़ा केवल 100 ओवर में ही पार कर लिया।
हालांकि, वनडे सीरीज में भी भारत ने अपना दबदबा बनाए रखा था। भारत और इंग्लैंड अंडर-19 टीमों के बीच खेले गए 5 वनडे मैचों की सीरीज को भारत ने 3-2 से अपने नाम किया। इस सीरीज में वैभव सूर्यवंशी ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने एक शतक लगाया और हर मैच में 30 या उससे अधिक रन बनाए। हालांकि टेस्ट की पहली पारी में वह केवल 14 रन बनाकर आउट हो गए।
कुल मिलाकर, भारत की अंडर-19 टीम ने इंग्लैंड दौरे की शानदार शुरुआत की है और युवाओं के प्रदर्शन ने भविष्य की उम्मीदें जगा दी हैं।