• Home
  • अलीगढ
  • ओबीसी वर्ग की बेटियों की शादी के लिए मिलेंगे ₹20,000,
Image

ओबीसी वर्ग की बेटियों की शादी के लिए मिलेंगे ₹20,000,

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज,अलीगढ़, 04 जुलाई 2025

ओबीसी, ईबीसी और डीएनटी छात्रों के लिए छात्रवृत्ति आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त


जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रोहित कुमार ने जानकारी दी है कि भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा उच्च श्रेणी की स्कूली शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति योजना (ओबीसी, ईबीसी एवं डीएनटी वर्गों के लिए) के आवेदन एनएसपी पोर्टल पर 31 अगस्त 2025 तक किए जा सकते हैं।
आवेदनों का सत्यापन शिक्षण संस्थान एवं विभाग द्वारा 15 सितम्बर तक किया जाएगा। सभी शिक्षण संस्थानों को समय-सीमा के भीतर पात्र छात्र-छात्राओं से आवेदन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं।


ओबीसी वर्ग की बेटियों की शादी के लिए मिलेंगे ₹20,000, आवेदन के नए दिशा-निर्देश जारी

अलीगढ़, 04 जुलाई 2025
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने बताया कि शादी अनुदान योजना के तहत अन्य पिछड़े वर्ग (अल्पसंख्यक को छोड़कर) की गरीब बेटियों की शादी पर ₹20,000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी, जो सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में PFMS के माध्यम से भेजी जाएगी।
आवेदन के लिए आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर और शादी का कार्ड अनिवार्य होगा।
विधवा व दिव्यांग आवेदकों को वरीयता मिलेगी। एक परिवार से दो बेटियों तक ही लाभ अनुमन्य होगा। विस्तृत जानकारी shadianudan.upsdc.gov.in पर उपलब्ध है।

Releated Posts

छात्रा से छेड़छाड़ और वीडियो वायरल का आरोपी गिरफ्तार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 6 जुलाई 2025अलीगढ़ के थाना गांधीपार्क क्षेत्र में एक छात्रा से छेड़छाड़ और उसका वीडियो…

शराब तस्करी में प्रयुक्त कार और 20 पेटी शराब बरामद, दो गिरफ्तार

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 6 जुलाई 2025अलीगढ़ :थाना अतरौली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब तस्करी के एक…

हत्या के प्रयास में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, देसी तमंचा बरामद

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 6 जुलाई 2025अलीगढ़ :थाना क्वार्सी पुलिस ने हत्या के प्रयास के एक मामले में वांछित…

अलीगढ़ में जुए के अड्डे पर छापा, 10 लाख नकद और हथियार बरामद

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 6 जुलाई 2025थाना बन्नादेवी क्षेत्र के एक गुप्त स्थान पर पुलिस ने जुए के अड्डे…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top