• Home
  • राजनीति
  • वक्फ संशोधन पर सियासत गर्म: ममता बोलीं – समाज में मतभेद नहीं होने देंगे
Image

वक्फ संशोधन पर सियासत गर्म: ममता बोलीं – समाज में मतभेद नहीं होने देंगे

वक्फ (संशोधन) विधेयक पर ममता बनर्जी का बयान: अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का भरोसा, विभाजन की राजनीति को सिरे से खारिज किया

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 9 अप्रैल: 2025:

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल ही में वक्फ (संशोधन) विधेयक पर प्रतिक्रिया देते हुए राज्य की अल्पसंख्यक आबादी को आश्वस्त किया है कि उनकी सरकार उनकी सुरक्षा और अधिकारों की पूरी जिम्मेदारी लेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि बंगाल में किसी भी तरह का सामाजिक या धार्मिक विभाजन नहीं होने दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि वक्फ अधिनियम के हालिया संशोधनों से उत्पन्न हुई चिंताओं को वे समझती हैं और राज्य में इसके कारण किसी भी प्रकार की असुरक्षा या तनाव की स्थिति नहीं बनने दी जाएगी। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार हर परिस्थिति पर नजर रखे हुए है और किसी भी समुदाय के हितों से समझौता नहीं किया जाएगा।

ममता बनर्जी ने अपने बयान में बांग्लादेश का उदाहरण देते हुए कहा, “आप बांग्लादेश की स्थिति को देखिए। वक्फ विधेयक को अभी पारित नहीं किया जाना चाहिए था।” उनके अनुसार, इस तरह के विधेयकों को पारित करने से पहले विस्तृत चर्चा और समाज के सभी वर्गों की राय लेना ज़रूरी था।

गौरतलब है कि वक्फ (संशोधन) विधेयक को हाल ही में संसद के दोनों सदनों से पारित कर दिया गया है। यह विधेयक बृहस्पतिवार को लोकसभा से और शुक्रवार को राज्यसभा से मंजूर हुआ। इसके बाद शनिवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस पर अपनी अंतिम मुहर लगा दी।

इस पूरे घटनाक्रम के बीच ममता बनर्जी का यह बयान पश्चिम बंगाल के राजनीतिक और सामाजिक वातावरण में शांति और समरसता बनाए रखने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।

मुख्य बिंदु:

  • ममता बनर्जी ने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का भरोसा जताया।
  • वक्फ विधेयक को लेकर लोगों की चिंताओं को समझने की बात कही।
  • किसी भी तरह के सामाजिक विभाजन को रोकने का संकल्प।
  • बांग्लादेश की स्थिति का हवाला देते हुए विधेयक पारित करने के समय पर सवाल।

Releated Posts

बिहार में महागठबंधन की कोऑर्डिनेशन कमेटी बनी, तेजस्वी यादव करेंगे नेतृत्व- कृष्णा अल्लावरु

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 17 अप्रैल: 2025, तीन घंटे चली बैठक, सभी घटक दल हुए शामिल पटना में गुरुवार…

BJP में बदलाव की तैयारी! 10 दिन में कुछ होगा बड़ा, PM मोदी ने की हाईलेवल मीटिंग

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 17 अप्रैल: 2025, जनवरी में होना था चुनाव, अब आधा अप्रैल बीतने के बाद भी…

महबूबा मुफ्ती का बीजेपी पर तीखा हमला: “आज मुसलमानों को कब्रिस्तान में दफनाने तक की इजाज़त नहीं”

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 17 अप्रैल: 2025, श्रीनगर, 17 अप्रैल 2025 — पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती…

अजित पवार की प्रतिक्रिया: वक्फ कानून पर कोर्ट की सुनवाई किसी की जीत या हार नहीं

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 17 अप्रैल: 2025, सुप्रीम कोर्ट में लगातार दूसरे दिन सुनवाई संसद से पारित वक्फ कानून…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *