हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 10 मई : 2025,
भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ रहे तनाव को देखते हुए सऊदी अरब ने शांति स्थापना की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की है। सऊदी अरब के उप विदेश मंत्री आदिल अल-जुबैर ने दोनों देशों का दौरा किया और सैन्य टकराव रोकने व कूटनीतिक समाधान अपनाने की अपील की।
8 मई 2025 को आदिल अल-जुबैर भारत पहुंचे, जहां उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात कर क्षेत्रीय सुरक्षा, आतंकवाद और हालिया घटनाओं पर चर्चा की। इसके अगले ही दिन, 9 मई को वे पाकिस्तान गए और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात कर तनाव कम करने का आग्रह किया।
भारत की जवाबी कार्रवाई: ऑपरेशन सिंदूर में 100 आतंकी ढेर
भारत ने 6-7 मई की रात जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया। इस अभियान के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) सहित पाकिस्तान के अंदर मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया।
सूत्रों के अनुसार, इस ऑपरेशन में 100 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। भारत की यह सैन्य कार्रवाई सर्जिकल स्ट्राइक की तरह ही निर्णायक मानी जा रही है और इसे क्षेत्रीय शक्ति संतुलन में एक बड़ा मोड़ माना जा रहा है।
पाकिस्तान की प्रतिक्रिया: सीजफायर का उल्लंघन, भारी गोलीबारी
भारत की जवाबी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने LoC (लाइन ऑफ कंट्रोल) पर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए कई इलाकों में भारी गोलीबारी की, जिसमें कई नागरिकों की जान चली गई। इस घटनाक्रम के बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है और युद्ध की आशंका बढ़ती जा रही है।
सऊदी अरब की वैश्विक भूमिका
सऊदी अरब ने इससे पहले रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान भी शांति वार्ता की मेजबानी और कैदियों की अदला-बदली में मध्यस्थता कर वैश्विक शांति प्रयासों में भूमिका निभाई थी। अब भारत-पाक के बीच तनाव कम करने के प्रयास भी इसी दिशा में एक और कदम हैं।