हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 6 जुलाई 2025
राजधानी लखनऊ में सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाया गया है। प्रशासन ने शहर की 276 बहुमंजिला इमारतों की सेफ्टी ऑडिट कराने का निर्णय लिया है। इनमें लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की 58 और 218 निजी इमारतें शामिल हैं। इन सभी का सुरक्षा ऑडिट कर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि भवन भूकंप, आग और अन्य आपदाओं के लिहाज से सुरक्षित हैं या नहीं। जरूरत पड़ने पर इन इमारतों में सुधार कार्य भी कराए जाएंगे।
इसके साथ ही लखनऊ में लंबित ई-चालानों के भुगतान को लेकर भी बड़ी सुविधा शुरू की गई है। अब वाहन स्वामियों को कोर्ट के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। पे-नाओ (Pay-Now) ऐप के माध्यम से लंबित चालानों का ऑनलाइन भुगतान किया जा सकेगा। इसके अलावा नामांतरण, नवीनीकरण, परमिट जैसे तमाम कार्य भी इसी माध्यम से हो सकेंगे। प्रशासन के मुताबिक करीब साढ़े तीन करोड़ ई-चालानों का निस्तारण इस माध्यम से किया जाएगा। यह सुविधा आम लोगों को समय और प्रक्रिया की जटिलता से राहत देगी।