हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: मंगलवार 01 जुलाई 2025
नई दिल्ली। हर महीने की पहली तारीख कुछ बड़े बदलाव लेकर आती है और इस बार 1 जुलाई 2025 से कई नियमों में बदलाव हुए हैं, जिनका सीधा असर आम आदमी की जेब और जीवन पर पड़ेगा। रेलवे किराए से लेकर आयकर रिटर्न, एटीएम निकासी शुल्क, क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान, पैन कार्ड आवेदन और पुराने वाहनों पर रोक तक, इन नियमों को जानना जरूरी है।
रेलवे टिकट महंगा, तत्काल बुकिंग आधार से लिंक अनिवार्य
- AC और Non-AC टिकट किराया बढ़ा: 1,000 किमी से ज्यादा दूरी की यात्रा पर नॉन एसी टिकट पर प्रति किमी 1 पैसा और एसी टिकट पर 2 पैसे बढ़े।
- 500 किमी से ऊपर द्वितीय श्रेणी टिकट पर 0.5 पैसे प्रति किमी बढ़े।
- तत्काल टिकट आधार से लिंक जरूरी: अब IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक किए बिना तत्काल टिकट बुक नहीं होगा।
- 30 मिनट की रोक: एजेंट अब बुकिंग शुरू होते ही तुरंत टिकट नहीं बुक कर पाएंगे।
पैन कार्ड और GST नियमों में सख्ती
- पैन कार्ड के लिए आधार जरूरी: बिना आधार अब नया पैन कार्ड नहीं मिलेगा।
- लिंकिंग डेडलाइन: मौजूदा पैन को आधार से 31 दिसंबर 2025 तक लिंक करें, नहीं तो 1 जनवरी 2026 से पैन निष्क्रिय हो जाएगा।
- GST रिटर्न में बदलाव: GSTR-3B अब ऑटो-फिल होगा, करदाता खुद संशोधित नहीं कर पाएंगे।
बैंकिंग और क्रेडिट कार्ड से जुड़े नए नियम
- ATM निकासी और कार्ड शुल्क में बदलाव: ICICI, HDFC, Kotak और Axis बैंक ने लिमिट से ज्यादा निकासी पर शुल्क बढ़ाया।
- क्रेडिट कार्ड भुगतान बीबीपीएस से अनिवार्य: अब सभी क्रेडिट कार्ड बिल केवल भारत बिल पेमेंट सिस्टम (BBPS) से ही भरे जाएंगे।
- वॉलेट ट्रांसफर पर शुल्क: ₹10,000 से ज्यादा ट्रांसफर करने पर 1% शुल्क लगेगा।
- ऑनलाइन गेमिंग पर चार्ज: HDFC बैंक ने ₹10,000 से ऊपर खर्च करने पर 1% अतिरिक्त शुल्क लागू किया।
आयकर रिटर्न और लघु बचत योजनाएं
- ITR फाइलिंग की नई डेडलाइन: AY 2025-26 के लिए अंतिम तिथि 31 जुलाई से बढ़ाकर 15 सितंबर की गई।
- लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दर: नई दरें 1 जुलाई से 30 सितंबर 2025 तक लागू, कमी की संभावना।
पुराने वाहनों पर प्रतिबंध, भारी जुर्माना
- NCR में बैन: 15 साल पुराने पेट्रोल और 10 साल पुराने डीजल वाहन अब ईंधन नहीं ले पाएंगे।
- पकड़े जाने पर कार्रवाई: सार्वजनिक स्थानों पर मिलने पर वाहन जब्त कर स्क्रैप में भेजा जाएगा। जुर्माना – कार पर ₹10,000, दोपहिया पर ₹5,000।
गैस सिलेंडर कीमतों में बदलाव
- कॉमर्शियल एलपीजी सस्ता: 19 किलो के सिलेंडर पर ₹58.50 की कटौती, अब दिल्ली में कीमत ₹1665।
- घरेलू सिलेंडर के दाम यथावत: 14.2 किलो घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं।