झोपड़ी से किताब लेकर भागती बच्ची का वीडियो वायरल
हिन्दुस्तान मिरर: 25 मार्च: अम्बेडकरनगर के अरईपुर गांव में एक बच्ची के झोपड़ी से किताब लेकर भागने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवाद गहरा गया है। इस वीडियो को सबसे पहले अखिलेश यादव ने साझा किया था, जिसके बाद यह मामला सुर्खियों में आ गया।
लेखपाल ने दर्ज कराई एफआईआर
लेखपाल घनश्याम ने आरोप लगाया कि राममिलन यादव समेत अन्य लोगों ने इस वीडियो को भ्रामक तथ्यों के साथ वायरल किया। इसके अलावा, अतिक्रमण हटाने वाली टीम के साथ अभद्रता करने के आरोप में दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

अतिक्रमण हटाने के दौरान झोपड़ी में लगी आग
पांच दिन पहले राजस्व विभाग की टीम ने नवीन परती भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की थी। इस दौरान झोपड़ी में आग लगने का भी आरोप लगाया गया है, जिससे यह मामला और अधिक गरमा गया। प्रशासन इस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रहा है।
