हथियारों के बल पर JCB से तोड़ी दीवार, पत्नी ने की शिकायत
हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 27मार्च: अलीगढ़ के पालीमुकिमपुर थाना क्षेत्र के गांव वीलपुरा में एक फौजी की पत्नी और उसके परिवार को दबंगों द्वारा परेशान करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में तैनात फौजी की पत्नी अपने बच्चों के साथ गांव में अकेली रहती है।
पीड़िता का आरोप है कि दबंगों ने जबरन उसके प्लॉट की दीवार को तोड़ दिया। हथियारों से लैस आरोपियों ने जेसीबी मशीन का इस्तेमाल कर दीवार गिरा दी, जिसका वीडियो भी सामने आया है।
फौजी की पत्नी ने इस घटना की शिकायत मंत्री संदीप सिंह से की है और न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता का कहना है कि दबंग लगातार उसे धमका रहे हैं और प्रशासन से भी कोई उचित मदद नहीं मिल रही है।