हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 27मार्च: अलीगढ़ के क्वार्सी थाना क्षेत्र में स्थित अनूपशहर रोड के केआई निजी हॉस्पिटल में एक प्रसूता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।
परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
परिजनों का कहना है कि डॉक्टरों और स्टाफ की लापरवाही के कारण प्रसूता की जान चली गई। गुस्साए परिजनों ने अस्पताल स्टाफ पर मारपीट करने का भी आरोप लगाया। स्थिति बिगड़ने पर अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने संभाला मामला
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।