हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2 अप्रैल: 2025:अलीगढ़,
अलीगढ़। चैत्र नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा की भक्ति में पूरा शहर श्रद्धा से सराबोर है। मंगलवार को देवी के मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने मां की आराधना कर सुख-समृद्धि की कामना की।
मां कुष्मांडा का दिव्य स्वरूप
मां कुष्मांडा का स्वरूप अत्यंत तेजस्वी और दिव्य माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, देवी अपने मंद हास्य से ब्रह्मांड की रचना करने वाली हैं, इसलिए उन्हें कुष्मांडा कहा जाता है। उनका पूजन करने से रोग, कष्ट और दुखों का नाश होता है। साथ ही, भक्तों को आयु, यश, कीर्ति और बल की प्राप्ति होती है।
मंदिरों में भक्तों की भीड़
सुबह से ही शहर के विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखी गईं। भक्तजन मां कुष्मांडा की पूजा-अर्चना कर रहे हैं और भजन-कीर्तन में लीन हैं। देवी मंदिरों में विशेष सजावट की गई है, जहां भक्त दीप जलाकर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं।