हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 4 अप्रैल: 2025:अलीगढ़,
अलीगढ़ में चैत्र नवरात्रि का सातवां दिन भक्ति और श्रद्धा के रंग में रंगा रहा। आज सुबह से ही मां दुर्गा के मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालु मां के दर्शन और पूजन के लिए कतारों में खड़े नजर आए। शहर के प्रसिद्ध श्री आदिशक्ति मां पाटेश्वरी देवी मंदिर में भक्तों का जमावड़ा देखते ही बनता था।
मंदिर परिसर जयकारों से गूंज उठा, जिसने वहां का माहौल और भी आध्यात्मिक बना दिया।
सुबह से ही भक्तों ने मां के चरणों में शीश झुकाकर अपनी मनोकामनाएं मांगीं। मंदिरों को फूलों और रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया था, जो उत्सव की भव्यता को बढ़ा रहा था।
भक्तों में महिलाओं और बच्चों की संख्या भी खासी देखी गई, जो पारंपरिक परिधानों में मां की आराधना करने पहुंचे थे। मंदिर के बाहर प्रसाद की दुकानों पर भी भीड़ रही, जहां लोग मां को भोग लगाने के लिए सामग्री खरीदते नजर आए।