आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई
हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 25 मार्च: अलीगढ़ के सराय रहमान इलाके में एक जूस विक्रेता को आयकर विभाग द्वारा 7.79 करोड़ रुपये का नोटिस भेजे जाने के बाद परिवार में हड़कंप मच गया है। पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि वह सिर्फ जूस बेचकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता है और इतनी बड़ी राशि चुकाना उसके बस की बात नहीं है।
जल्द रिकवरी की मांग
आयकर विभाग ने इस रकम की जल्द से जल्द वसूली की मांग की है, जिससे पीड़ित व्यक्ति काफी परेशान है। उसका कहना है कि उसने कभी इतनी बड़ी राशि नहीं देखी, ऐसे में यह नोटिस उसके लिए पूरी तरह से चौंकाने वाला है।