हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 28 मार्च: अलीगढ़ के देहली गेट थाना क्षेत्र के नगला मसानी इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की पिटाई कर दी। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पीड़ित व्यक्ति का आरोप है कि उसकी पत्नी और उसके प्रेमी ने उसे मुकदमा वापस लेने के लिए धमकाया और मारपीट की। बताया जा रहा है कि आरोपी प्रेमी के खिलाफ धारा 308 (गंभीर चोट पहुंचाने का प्रयास) के तहत मामला दर्ज है। पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया है कि उसकी करोड़ों की जमीन हड़पने की साजिश रची जा रही है।
घायल व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर मामले की जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि घटना की पूरी सच्चाई वीडियो और अन्य साक्ष्यों के आधार पर सामने आएगी। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है, और पुलिस आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रही है।