हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 31 मार्च: अलीगढ़:
अलीगढ़ में चैत्र नवरात्रि का दूसरा दिन श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जा रहा है। इस दिन मां ब्रह्मचारिणी की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। देवी ब्रह्मचारिणी को तप, साधना और संयम की प्रतीक माना जाता है। भक्तों का विश्वास है कि उनकी आराधना से सिद्धि और सफलता प्राप्त होती है।
मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़
सुबह से ही शहर के प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं। भक्त मां ब्रह्मचारिणी की पूजा-अर्चना कर रहे हैं और मंदिर परिसर “जय माता दी” के जयकारों से गूंज रहे हैं। श्रद्धालु धूप, दीप, फूल और प्रसाद चढ़ाकर माता का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं।
विशेष आयोजन और सुरक्षा व्यवस्था
नवरात्रि के अवसर पर मंदिरों में विशेष आयोजन किए जा रहे हैं। भजन-कीर्तन और हवन जैसे धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। वहीं, ईद और नवरात्रि को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।
भक्ति और उल्लास का माहौल
अलीगढ़ के मंदिरों में भक्तिमय वातावरण बना हुआ है। श्रद्धालु मां ब्रह्मचारिणी की उपासना में लीन हैं और पूरे भक्तिभाव से नवरात्रि का पर्व मना रहे हैं।