हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 3 अप्रैल: 2025:अलीगढ़,
अलीगढ़ – चैत्र नवरात्रि के पांचवें दिन श्रद्धालुओं ने मां स्कंदमाता की विधिवत पूजा-अर्चना की। मां स्कंदमाता, जो भगवान कार्तिकेय की माता हैं, अपनी गोद में बालरूप स्कंद को विराजमान किए हुए हैं। धार्मिक मान्यता के अनुसार, मां स्कंदमाता की पूजा से भक्तों की बुद्धि और ज्ञान का विकास होता है और उनके जीवन में सुख-समृद्धि आती है।
मंदिरों में भक्तों की उमड़ी भीड़
अलीगढ़ के प्रमुख मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी। भक्तजन माता के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। मंदिरों में विशेष पूजा-पाठ, हवन और भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया।
भक्तिभाव से मनाई जा रही नवरात्रि
शहर के कई मंदिरों में मां स्कंदमाता के विशेष श्रृंगार और पूजन का आयोजन किया गया। श्रद्धालु व्रत रखकर माता की आराधना कर रहे हैं और भजन-कीर्तन में हिस्सा ले रहे हैं।
सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
नवरात्रि के मद्देनजर मंदिरों और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष प्रबंध किए हैं ताकि श्रद्धालु बिना किसी बाधा के दर्शन कर सकें।