हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2 अप्रैल: 2025:अलीगढ़
बजे ढोल-नगाड़े, कार्यकर्ताओं में उत्साह
अलीगढ़ में वक्फ संशोधन बिल के समर्थन में ज़ोरदार जश्न मनाया गया। इस अवसर पर ढोल-नगाड़ों की धुन पर कार्यकर्ताओं ने अपनी खुशी का इज़हार किया। शिकोह फाउंडेशन के अध्यक्ष मोहम्मद आमिर रशीद के नेतृत्व में यह आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
शिकोह फाउंडेशन ने किया समर्थन
शिकोह फाउंडेशन के अध्यक्ष मोहम्मद आमिर रशीद ने वक्फ संशोधन बिल का समर्थन करते हुए इसे ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने कहा कि यह बिल वक्फ संपत्तियों की पारदर्शिता सुनिश्चित करेगा और इसके दुरुपयोग को रोकेगा। उन्होंने सरकार के इस कदम की सराहना की और सभी से इसका समर्थन करने की अपील की।
लड्डू बांटकर मनाई खुशी

बिल के समर्थन में आयोजित इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को लड्डू खिलाकर अपनी खुशी जाहिर की। इस दौरान सभी ने एकजुट होकर बिल के समर्थन में नारे भी लगाए।
समर्थकों में उत्साह का माहौल
इस आयोजन के दौरान माहौल पूरी तरह जश्न में डूबा नजर आया। ढोल-नगाड़ों की धुन, नारों की गूंज और मिठाइयों की मिठास ने खुशी को चार चांद लगा दिए।