आगरा: शव यात्रा के दौरान भिड़े विधायक और पूर्व मंत्री, हाथापाई का वीडियो वायरल
हिन्दुस्तान मिरर: आगरा के छावनी विधानसभा क्षेत्र में एक शव यात्रा के दौरान बड़ा बवाल हो गया। वर्तमान बीजेपी विधायक जीएस धर्मेश और पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रामबाबू हरित के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि नौबत हाथापाई तक आ पहुंची।
क्या है मामला?
घटना अर्जुन नगर इलाके की बताई जा रही है, जहां एक शव यात्रा के दौरान दोनों नेताओं के बीच किसी मुद्दे पर विवाद हो गया। गहमागहमी इतनी बढ़ गई कि दोनों के समर्थक भी बीच-बचाव करने लगे। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर बवाल
वायरल वीडियो में दोनों नेता एक-दूसरे से उलझते और धक्का-मुक्की करते नजर आ रहे हैं। घटना के बाद राजनीतिक हलकों में भी इस मुद्दे पर चर्चा शुरू हो गई है। लोग इसे जनप्रतिनिधियों के आचरण से जोड़कर देख रहे हैं।