कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर में आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम
हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: अलीगढ़, 27 मार्च 2025: केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के उपलक्ष्य में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा अटल आवासीय विद्यालय, टीकाराम कन्या महाविद्यालय व फूड क्राफ्ट संस्थान में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। 27 मार्च को आमजन को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थों के प्रति जागरूक करने के लिए वाकाथन निकाली गई, जिसमें विभिन्न वर्गों के प्रबुद्ध जन, एनसीसी कैडेट्स, स्काउट, आईटीआई व फूड क्राफ्ट संस्थान के छात्र शामिल हुए।

कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर सभागार में ईट-राइट मेले के अंतर्गत सुरक्षित आहार, स्वास्थ्य का आधार विषय पर संगोष्ठी आयोजित हुई। इस दौरान क्षेत्रीय निदेशक इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के अजय वर्धन आचार्य और सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय डॉ. दीनानाथ यादव ने विषय पर प्रकाश डाला। मेले में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। फूड क्राफ्ट संस्थान के छात्रों ने स्वच्छता एवं शुद्ध आहार पर आकर्षक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर दर्शकों को जागरूक किया।