सिंघारपुर में “माधव सम्मेलन केंद्र” और ओजोन सिटी में प्रेरणा स्थल का करेंगे लोकार्पण
हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 3 अप्रैल: 2025: अलीगढ़,
अलीगढ़, उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य 7 अप्रैल को अलीगढ़ का दौरा करेंगे। उनके दौरे का मुख्य उद्देश्य विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और स्थलीय निरीक्षण करना है।
जारी कार्यक्रम के अनुसार, श्री मौर्य 11:20 बजे राजकीय वायुयान से अलीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद 11:35 बजे सर्किट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से भेंट करेंगे।
उप मुख्यमंत्री दोपहर 12:15 बजे सिंघारपुर स्थित सी.बी. गुप्ता सरस्वती विद्यापीठ परिसर में नवनिर्मित “माधव सम्मेलन केंद्र” के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसके बाद वह 1:25 बजे ओजोन सिटी में प्रेरणा स्थल का उद्घाटन करेंगे।
इसके उपरांत 2:05 बजे सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे, जिसमें जिले में चल रही विकास परियोजनाओं की समीक्षा की जाएगी।