हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 30 मार्च: कौशाम्बी जिले में एसटीएफ और कोखराज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक डीसीएम वाहन से 1 कुंतल 2 किलो अवैध गांजा बरामद किया है। यह गांजा काजू के पैकेट्स के बीच छिपाकर 5 बोरियों में रखा गया था, ताकि किसी को शक न हो। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
रसूलपुर तिराहा पर हुई गिरफ्तारी
यह कार्रवाई कोखराज थाना क्षेत्र के रसूलपुर तिराहा के पास की गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक डीसीएम वाहन से अवैध गांजे की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर एसटीएफ और कोखराज पुलिस ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान संदिग्ध डीसीएम को रोका गया और तलाशी लेने पर गांजे की बड़ी खेप बरामद हुई।
आरोपियों से पूछताछ जारी
गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह गांजा कहां से लाया गया था और इसे कहां सप्लाई किया जाना था। पुलिस को शक है कि इस तस्करी के पीछे कोई बड़ा नेटवर्क हो सकता है।