hindustan mirror news :केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने गाजियाबाद के रीजनल पासपोर्ट ऑफिस के वरिष्ठ पासपोर्ट अधीक्षक दीपक चंद्रा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में मामला दर्ज किया है। आरोप है कि 30 जुलाई 2018 से 30 सितंबर 2024 के बीच उनकी संपत्ति उनकी ज्ञात आय से 85 लाख रुपये अधिक पाई गई।
CBI ने गाजियाबाद और पटना में स्थित दीपक चंद्रा के ठिकानों पर छापेमारी की, जिसमें लगभग 60 लाख रुपये नगद, बैंक जमा की जानकारी, संपत्तियों की खरीद के दस्तावेज, म्यूचुअल फंड्स, एलआईसी में निवेश के कागजात, और वाहनों के रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र बरामद किए गए।
भ्रष्टाचार
यह कार्रवाई पासपोर्ट कार्यालयों में भ्रष्टाचार के खिलाफ CBI की चल रही जांच का हिस्सा है। इससे पहले भी गाजियाबाद के पासपोर्ट कार्यालय के कई अधिकारियों के खिलाफ रिश्वत लेने के आरोप में मामले दर्ज किए गए थे।
CBI की इस कार्रवाई से सरकारी अधिकारियों में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त संदेश गया है। जांच एजेंसी का कहना है कि वह भ्रष्टाचार के मामलों में निष्पक्ष और कठोर कार्रवाई जारी रखेगी।