हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 4 अप्रैल: 2025:गोंडा,
गोंडा जिले में पुलिस की छवि धूमिल करने वाले दो मुख्य आरक्षियों पर पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने सख्त कार्रवाई की है। इटियाथोक थाना क्षेत्र के मुख्य आरक्षी अभिनेश पांडेय और विजयगंज चौकी के मुख्य आरक्षी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। यह कदम वायरल हुए एक आपत्तिजनक ऑडियो के सामने आने के बाद उठाया गया, जिसमें एक पुलिसकर्मी फोन पर गाली-गलौज करते हुए सुना गया।
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस ऑडियो ने जिले में सनसनी फैला दी थी। मामला संज्ञान में आने पर एसपी गोंडा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों मुख्य आरक्षियों को लाइन हाजिर कर दिया और उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी जारी कर दिए।
बताया जा रहा है कि वायरल ऑडियो में इटियाथोक के मुख्य आरक्षी अभिनेश पांडेय द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया था। इससे पहले भी जनता से दुर्व्यवहार की शिकायतें मिलती रही थीं। इसी क्रम में विजयगंज चौकी के एक अन्य मुख्य आरक्षी पर भी कार्रवाई की गई है, जिनके खिलाफ अनुशासनहीनता की शिकायतें सामने आई थीं।