हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 1 अप्रैल: 2025:अलीगढ़,
जिले के मंदिरों में होंगे विशेष कार्यक्रम, समितियों का हुआ गठन
अलीगढ़, 01 अप्रैल 2025: प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए विशेष अभियान मिशन शक्ति 5.0 चलाया जा रहा है। इसी क्रम में चैत्र नवरात्रि के अवसर पर माता दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधिवत पूजा के साथ-साथ महिलाओं एवं बालिकाओं की सहभागिता में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार द्वारा लागू कानूनों का व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा।
अष्टमी एवं राम नवमी पर मंदिरों में होगा विशेष आयोजन
जिलाधिकारी संजीव रंजन ने बताया कि चैत्र नवरात्रि के अष्टमी एवं राम नवमी के अवसर पर जिले के प्रमुख राम मंदिरों, हनुमान मंदिरों, देवी मंदिरों, वाल्मीकि मंदिरों एवं शक्ति पीठों में धार्मिक आयोजन किए जाएंगे। सामाजिक एवं राष्ट्रीय मूल्यों को बढ़ावा देते हुए इन स्थलों पर अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन किया जाएगा। इसके सफल आयोजन हेतु जिला, तहसील एवं ब्लॉक स्तरीय समितियों का गठन किया गया है।
गठित समितियों की जिम्मेदारियां
जिलास्तरीय समिति की अध्यक्षता नगर मजिस्ट्रेट करेंगे, जिसमें अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम, नगर आयुक्त द्वारा नामित सहायक नगर आयुक्त, सहायक निदेशक सूचना तथा क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी सदस्य सचिव होंगे। तहसील स्तर पर उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है, जिसमें पुलिस क्षेत्राधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सदस्य तथा तहसीलदार को सदस्य सचिव बनाया गया है। इसी प्रकार, ब्लॉक स्तरीय समिति खंड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में गठित की गई है, जिसमें प्रभारी पुलिस थाना, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सदस्य तथा सहायक विकास अधिकारी पंचायत सदस्य सचिव होंगे।
संपूर्ण आयोजन को मिशन शक्ति से जोड़ा जाएगा
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि संबंधित समितियाँ अपने क्षेत्र के मंदिरों एवं शक्ति पीठों का चयन कर मिशन शक्ति अभियान के अनुरूप स्थानीय जनसहभागिता से कार्यक्रम आयोजित कराएं। स्थानीय कलाकारों का चयन संस्कृति विभाग की ई-डायरेक्टरी (https://artistdirectoryupculture.com/) से किया जा सकता है।
धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा
05 अप्रैल (अष्टमी) प्रातः 11:00 बजे से 06 अप्रैल (राम नवमी) प्रातः 11:00 बजे तक भव्य देवी गायन, दुर्गा सप्तशती पाठ, अखण्ड रामायण पाठ आदि का आयोजन होगा। स्थानीय भजन मंडलियों एवं कीर्तन मंडलियों को इस आयोजन में शामिल किया जाएगा।
आयोजन स्थलों पर सुविधाओं की व्यवस्था
सभी आयोजन स्थलों पर स्वच्छता, पेयजल, सुरक्षा, ध्वनि, प्रकाश एवं बैठने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, आयोजन स्थलों पर सक्षम स्तर से अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त कर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
डिजिटल पोर्टल पर होगी जानकारी अपलोड
गठित समितियों को निर्देश दिया गया है कि वे आयोजन स्थल का पता, फोटो, जीपीएस लोकेशन, कार्यक्रम प्रबंधक का संपर्क नंबर, कलाकारों का विवरण एवं कार्यक्रमों की फोटोग्राफी आदि की जानकारी संस्कृति विभाग के पोर्टल (https://upculture.up.nic.in/hi/Navratri-2025) पर अपलोड करें।