हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 4 अप्रैल: 2025:जौनपुर,
जौनपुर के नईगंज इलाके स्थित एक निजी अस्पताल में चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां तीन दिन पहले सड़क हादसे में घायल हुए युवक की मौत ICU में हो चुकी थी, लेकिन परिजनों को यह बताने के बजाय डॉक्टर उसे लगातार ‘इलाज’ करते रहे। मृतक की पहचान जफराबाद निवासी शुभम निषाद के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार शुभम निषाद एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसके बाद उसे इलाज के लिए नईगंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिजनों का आरोप है कि शुभम की मौत इलाज के दौरान तीन दिन पहले ही हो गई थी, लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी। उल्टा उन्हें यह कहकर गुमराह किया जाता रहा कि शुभम की हालत गंभीर है और इलाज चल रहा है।
परिजनों को जब शक हुआ तो उन्होंने जोर देकर मरीज को देखने की मांग की, जिसके बाद सच्चाई सामने आई। युवक मृत अवस्था में पाया गया, जिससे अस्पताल परिसर में हंगामा खड़ा हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।