• Home
  • अलीगढ
  • डीएम ने लू प्रकोप को कम करने के लिए विभागीय कार्य योजनाओं की समीक्षा की
Image

डीएम ने लू प्रकोप को कम करने के लिए विभागीय कार्य योजनाओं की समीक्षा की

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2 अप्रैल: 2025:अलीगढ़,

ग्रीष्म ऋतु में लू से बचाव हेतु प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित

अलीगढ़, 02 अप्रैल 2025: जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलक्टरेट सभागार में ग्रीष्म ऋतु में लू (हीट वेव) से बचाव हेतु की जा रही विभागीय तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन, अग्निशमन, पंचायतीराज, शिक्षा, श्रम, नगर निगम, जल निगम, विद्युत विभाग एवं अन्य संबद्ध विभागों के अधिकारियों ने अपनी-अपनी कार्य योजनाओं की जानकारी दी।

सार्वजनिक स्थलों पर पेयजल और सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश

जिलाधिकारी ने नगर निगम एवं पंचायतीराज विभाग को निर्देश दिए कि सार्वजनिक स्थानों पर पेयजल की समुचित व्यवस्था की जाए और सफाई अभियान को प्रभावी बनाया जाए। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी में आमजन को राहत पहुंचाने के लिए इन व्यवस्थाओं का सुचारू रूप से संचालन आवश्यक है।

अस्पतालों में विशेष वार्ड और दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश

स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया कि लू से प्रभावित मरीजों के इलाज के लिए अस्पतालों में विशेष वार्ड तैयार रखे जाएं। साथ ही, आवश्यक दवाओं एवं ओआरएस घोल की पर्याप्त उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाए, ताकि जरूरतमंदों को त्वरित उपचार मिल सके।

श्रमिकों और विद्यालयों के लिए विशेष निर्देश

जिलाधिकारी ने श्रम विभाग को निर्देश दिया कि श्रमिकों के कार्य करने के समय का पुनर्निर्धारण किया जाए, ताकि वे भीषण गर्मी में सुरक्षित रह सकें। इसके अलावा, विद्यालयों में भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए टाइम-टेबल में आवश्यक संशोधन करने के निर्देश दिए गए।

विद्युत आपूर्ति और फसल सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरतने के आदेश

डीएम ने कहा कि गेहूं की फसल पककर लगभग तैयार है, ऐसे में विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया कि ढीले एवं जर्जर विद्युत लाइनों की मरम्मत समय से कर ली जाए। इसके अलावा, ट्रांसफार्मर के आसपास तीन मीटर की परिधि में फसल की कटाई पहले ही कर लेने के निर्देश दिए गए, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना को रोका जा सके। दोपहर के समय खेतों के फीडर की विद्युत आपूर्ति आवश्यकता न होने पर बंद करने के आदेश दिए गए, जिससे आकस्मिक दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

बिजली और जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश

जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को निर्देश दिया कि आवासीय क्षेत्रों में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। साथ ही, जल निगम को निर्देशित किया गया कि गर्मी के मौसम में सुचारू जल आपूर्ति बनाए रखने के लिए विशेष प्रयास किए जाएं।

लू से बचाव हेतु जन-जागरूकता अभियान तेज करने के निर्देश

आपदा प्रबंधन विभाग को निर्देश दिया गया कि लू से बचाव के उपायों को लेकर जागरूकता अभियान तेज किया जाए, ताकि आमजन इस संकट के प्रति सतर्क रह सकें। इस दौरान कलक्टरेट में लू से बचाव एवं उपचार की उपयोगी जानकारी देने वाली एक शॉर्ट वीडियो का भी प्रदर्शन किया गया। इस वीडियो को नगर निगम, तहसील क्षेत्रों और सभी विद्यालयों में प्रदर्शित करने के निर्देश दिए गए।

लू से बचाव के पोस्टर विमोचन और जन-संवेदनशील अपील

जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान सभी संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर लू से बचाव एवं सावधानियों से संबंधित विभिन्न पोस्टरों का विमोचन किया। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि भीषण गर्मी में धूप में अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें, हल्के और सूती वस्त्र पहनें, अधिक से अधिक पानी पिएं और लू से बचाव के सभी आवश्यक उपाय अपनाएं।

बैठक में उपस्थित अधिकारीगण

इस समीक्षा बैठक में प्रभारी अधिकारी आपदा एवं एडीएम वित्त मीनू राणा, एडीएम प्रशासन पंकज कुमार, सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी, अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार, सीएफओ अरविंद कुमार सिंह, एएलसी शेर सिंह, सीवीओ डॉ. दिवाकर त्रिपाठी, डीपीआरओ मो. राशिद समेत संबंधित विभागों के अधिकारी एवं बीडीओ उपस्थित रहे।

Releated Posts

अलीगढ़: दहेज के लिए नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, ससुरालियों पर हत्या का आरोप

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 9 अप्रैल: 2025: अलीगढ़, अलीगढ़, उत्तर प्रदेश — थाना पिसावा क्षेत्र के गांव सहजपुर में…

वीमेन्स कॉलेज में चार दिवसीय साइंस फेस्टिवल ‘साइफीस्टा-25’ का भव्य शुभारंभ

छात्रों में वैज्ञानिक सोच, अनुसंधान और नवाचार को प्रोत्साहन देने का प्रयास हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 9 अप्रैल: 2025:…

विद्यार्थियों को सकारात्मक व गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक वातावरण देने हेतु डीएम ने की महत्वपूर्ण बैठक

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 9 अप्रैल: 2025: अलीगढ़,जिलाधिकारी संजीव रंजन ने धर्मसमाज इंटर कॉलेज सभागार में शिक्षण सत्र 2025-26…

जिला पंचायत अध्यक्ष ने सिंचाई बन्धु बैठक में किसानों की समस्याओं पर दिए सख्त निर्देश

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 9 अप्रैल: 2025: अलीगढ़, अलीगढ़, 08 अप्रैल 2025 : जिला पंचायत की मा0 अध्यक्ष श्रीमती…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *