हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 3 अप्रैल: 2025: अलीगढ़,
अलीगढ़, सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए आपूर्ति एवं परिवहन विभाग की संयुक्त टीम ने जिले के विभिन्न पेट्रोल पंपों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान बिना हेलमेट के पेट्रोल भरवाने वाले वाहन चालकों पर विशेष निगरानी रखी गई।
वाहन चालकों को किया गया जागरूक

जिलापूर्ति अधिकारी अभिनव सिंह, आरटीओ और एआरटीओ की अगुवाई में संयुक्त टीम ने गिर्राज फ्यूल पॉइंट, कृष्णा ऑटो मोबाइल, एचएमआई ऑटो सर्विस स्टेशन, नौरंगराय जैन एंड संस और स्टैंडर्ड ऑटो मोबाइल्स सहित कई पेट्रोल पंपों का निरीक्षण किया। टीम ने वहां मौजूद वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के फायदे और सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के उपायों को लेकर जागरूक किया।
बिना हेलमेट पेट्रोल लेने पर हुई कार्रवाई
निरीक्षण के दौरान पेट्रोल पंप स्वामियों को निर्देश दिया गया कि बिना हेलमेट के पेट्रोल लेने वालों की फोटो खींचकर संबंधित समूह में साझा करें। कृष्णा ऑटो मोबाइल पेट्रोल पंप पर ‘नो हेलमेट, नो पेट्रोल’ का बैनर नहीं पाया गया, जिसके बाद पंप प्रबंधन को तत्काल बैनर लगाने के निर्देश दिए गए।

50 बाइक चालकों के काटे चालान
परिवहन विभाग द्वारा इस अभियान के तहत कुल 50 बाइक चालकों के चालान किए गए, जिनमें से 24 चालान उन चालकों के थे जो बिना हेलमेट के पेट्रोल भरवा रहे थे। यह अभियान आम जनता में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया, जिससे यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित किया जा सके।