हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 30 मार्च: पीलीभीत: टनकपुर हाईवे पर न्यूरिया थाना क्षेत्र के मझोला के पास रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। फर्रुखाबाद से पूर्णागिरी जा रहा एक परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गया, जब उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की रफ्तार काफी तेज थी। मझोला के पास अचानक कार चालक का नियंत्रण वाहन से हट गया और कार सीधे एक पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई।
दो महिलाओं की मौके पर मौत, चार घायल
हादसे में कार सवार दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया गया।