हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 4 अप्रैल: 2025:बरेली ,
बरेली में एक सनसनीखेज मामले में पुलिस ने एक छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान आसिफ कुरैशी के रूप में हुई है, जो फरीदपुर थाना क्षेत्र के लाइन पार मठिया का निवासी है। पुलिस के अनुसार, आसिफ ने अपनी पहचान छिपाने के लिए आशीष नाम का इस्तेमाल किया और इसी नाम से एक होटल में कमरा बुक कर छात्रा को अपने जाल में फंसाया। छात्रा की शिकायत के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल यानी होटल में पहुंचकर जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में पता चला कि आरोपी ने छात्रा को बहला-फुसलाकर होटल में बुलाया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया। छात्रा ने हिम्मत दिखाते हुए इस घटना की शिकायत पुलिस से की, जिसके बाद यह कार्रवाई संभव हो सकी।