• Home
  • अलीगढ
  • बिट ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन में छात्रों को मिले प्रमाण पत्र,
Image

बिट ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन में छात्रों को मिले प्रमाण पत्र,

हिन्दुस्तान मिरर | बिट ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन, जो डिजिटल शिक्षा और कौशल विकास के क्षेत्र में एक अग्रणी संस्थान है, ने अपने मेधावी छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। यह कार्यक्रम संस्थान के डिजिटल शैक्षणिक कोर्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों के लिए आयोजित किया गया था।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री श्री शिवनारायण शर्मा थे, जिन्होंने डिजिटल शिक्षा में अग्रणी स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर संस्थान के प्रबंध निदेशक मनीष शर्मा बिट ने डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं की सराहना की और उनके माध्यम से संस्थान द्वारा किए जा रहे बेहतरीन कार्यों पर प्रकाश डाला।

डिजिटल शिक्षा में बिट ग्रुप की भूमिका

बिट ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन ने डिजिटल शिक्षा और कंप्यूटर प्रशिक्षण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। संस्थान विभिन्न तकनीकी कोर्स संचालित करता है, जिनमें कंप्यूटर साइंस, वेब डेवलपमेंट, डिजिटल मार्केटिंग, ग्राफ़िक डिज़ाइन, कोडिंग और साइबर सिक्योरिटी जैसी आधुनिक विधाओं का प्रशिक्षण दिया जाता है। यह कोर्स न केवल छात्रों को तकनीकी रूप से सक्षम बनाते हैं, बल्कि उन्हें रोज़गार के नए अवसर भी प्रदान करते हैं।

मनीष शर्मा बिट ने अपने संबोधन में कहा कि डिजिटल शिक्षा आज के समय की आवश्यकता है, और सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे “डिजिटल इंडिया”, “स्किल इंडिया” के तहत इसे अधिक प्रोत्साहन मिल रहा है। उन्होंने बताया कि बिट ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन इसी दिशा में काम कर रहा है और छात्रों को नए जमाने की डिजिटल तकनीकों से सशक्त बना रहा है।

कार्यक्रम में गणमान्य लोगों की उपस्थिति

इस कार्यक्रम में भाजपा जिला मंत्री अवध सिंह बघेल, मनीष गोटेवाल सहित संस्थान के सभी शिक्षकगण और स्टाफ़ मौजूद रहे। इस अवसर पर जिला महामंत्री शिवनारायण शर्मा ने भी बिट ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन की सराहना की और कहा कि यह संस्थान डिजिटल शिक्षा को नए आयाम दे रहा है और युवाओं के लिए रोज़गार के अवसर उपलब्ध करा रहा है।

संस्थान की ओर से मनीष शर्मा बिट ने जिला महामंत्री शिवनारायण शर्मा और अन्य गणमान्य अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया और डिजिटल शिक्षा के क्षेत्र में आगे भी इसी तरह कार्य करते रहने का संकल्प लिया।

इस सम्मान समारोह ने छात्रों में नए उत्साह का संचार किया और उन्हें डिजिटल युग में खुद को और अधिक सक्षम बनाने के लिए प्रेरित किया।

www.hindustanmirrornews.com

Releated Posts

प्रधानमंत्री ने PM किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त की जारी, अलीगढ़ के 3.18 लाख किसानों को मिला लाभ

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025 अलीगढ़, 02 अगस्त 2025 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से “प्रधानमंत्री किसान…

अलीगढ़ में मध्यस्थ अधिवक्ताओं के चयन हेतु आवेदन आमंत्रित, 31 पदों पर होगी नियुक्ति

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025 05 अगस्त तक जमा करें आवेदन पत्र अलीगढ़, 02 अगस्त 2025जिला मध्यस्थता एवं…

पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान योजना: अब तक 474 लाभार्थी हुए लाभान्वित, ₹94.80 लाख वितरित

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025 अलीगढ़, 2 अगस्त 2025 – जिले में पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित…

अलीगढ़: एएमयू छात्रों ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन, फीस वृद्धि को वापस लेने की माँग तेज़

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025 अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में विभिन्न पाठ्यक्रमों की फीस में अचानक हुई…

1 Comments Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top