• Home
  • अलीगढ
  • बिट ग्रुप ऑफ एजुकेशन में नए बैच का शुभारंभ, स्नातक विधायक डॉ. मानवेन्द्र सिंह गुरुजी ने किया उद्घाटन
Image

बिट ग्रुप ऑफ एजुकेशन में नए बैच का शुभारंभ, स्नातक विधायक डॉ. मानवेन्द्र सिंह गुरुजी ने किया उद्घाटन

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 3 अप्रैल: 2025: अलीगढ़,

उत्तर प्रदेश कौशल विकास योजना के तहत बिट ग्रुप ऑफ एजुकेशन, खिरनी गेट स्थित संस्थान के सभागार में आज नए बैच का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि स्नातक विधायक डॉ. मानवेन्द्र सिंह गुरुजी (MLC) ने फीता काटकर कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन किया। इस नए बैच में कंप्यूटर और हेल्थकेयर सेक्टर से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई है, जो युवाओं को आधुनिक कौशल से जोड़कर उन्हें रोजगार योग्य बनाएगा।

विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति

कार्यक्रम में कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे, जिनमें डॉ. अभिनेश शर्मा, डॉ. एस. सी. शर्मा, भाजपा के जिला मंत्री अवध बघेल, शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. प्रशांत शर्मा, प्रदीप गौड़, मौरीशस इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक मुकेश सिंह, संजय सक्सेना और कौशल गौड़ शामिल थे। सभी ने संस्थान की पहल की सराहना की और युवाओं को बेहतर भविष्य के लिए प्रेरित किया।

तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास पर विशेष जोर

मुख्य अतिथि डॉ. मानवेन्द्र सिंह गुरुजी ने अपने संबोधन में कहा कि आज के प्रतिस्पर्धी दौर में तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने कहा,
“युवा यदि खुद को आधुनिक तकनीकों से अपडेट रखते हैं, तो वे न केवल बेहतर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं, बल्कि आत्मनिर्भर भी बन सकते हैं। सरकार द्वारा चलाई जा रही कौशल विकास योजना इसी उद्देश्य से बनाई गई है, ताकि युवाओं को सही दिशा में प्रशिक्षित किया जा सके।”

उन्होंने यह भी बताया कि कंप्यूटर शिक्षा और हेल्थकेयर सेक्टर में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। अगर युवा इन क्षेत्रों में कुशल बनते हैं, तो उन्हें करियर में आगे बढ़ने के बेहतरीन अवसर मिल सकते हैं।

संस्थान का विजन और छात्रों के लिए नए अवसर

संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष शर्मा बिट ने सभी अतिथियों का स्वागत और आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि संस्थान हमेशा से छात्रों को गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा देने के लिए प्रयासरत रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि इस नए बैच में छात्रों को नवीनतम तकनीकों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे वे प्रतिस्पर्धी दुनिया में आगे बढ़ सकें।

उन्होंने कहा,
“हमारा उद्देश्य है कि हर छात्र को वह प्रशिक्षण मिले, जो न केवल उनकी शैक्षिक योग्यता में इजाफा करे, बल्कि उन्हें उद्योग की मांगों के अनुसार भी तैयार करे।”

छात्रों को मिली प्रेरणा और रोजगार के अवसरों की जानकारी

कार्यक्रम के दौरान संस्थान के प्रशिक्षकों और विशेषज्ञों ने छात्रों को बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम उनके करियर के लिए कितना महत्वपूर्ण है। उन्हें भविष्य में मिलने वाले रोजगार के अवसरों के बारे में भी जानकारी दी गई।

संस्थान ने इस शुभारंभ के साथ ही अपने कौशल विकास मिशन को और मजबूत करने का संकल्प लिया। बिट ग्रुप ऑफ एजुकेशन का लक्ष्य है कि हर छात्र को व्यावहारिक ज्ञान देकर उसे आत्मनिर्भर बनाया जाए।

यह कार्यक्रम केवल उद्घाटन समारोह तक सीमित नहीं था, बल्कि यह एक नए सफर की शुरुआत भी थी, जिसमें युवा तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा के माध्यम से अपने सपनों को साकार कर सकेंगे।

Releated Posts

प्रधानमंत्री ने PM किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त की जारी, अलीगढ़ के 3.18 लाख किसानों को मिला लाभ

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025 अलीगढ़, 02 अगस्त 2025 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से “प्रधानमंत्री किसान…

अलीगढ़ में मध्यस्थ अधिवक्ताओं के चयन हेतु आवेदन आमंत्रित, 31 पदों पर होगी नियुक्ति

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025 05 अगस्त तक जमा करें आवेदन पत्र अलीगढ़, 02 अगस्त 2025जिला मध्यस्थता एवं…

पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान योजना: अब तक 474 लाभार्थी हुए लाभान्वित, ₹94.80 लाख वितरित

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025 अलीगढ़, 2 अगस्त 2025 – जिले में पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित…

अलीगढ़: एएमयू छात्रों ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन, फीस वृद्धि को वापस लेने की माँग तेज़

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025 अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में विभिन्न पाठ्यक्रमों की फीस में अचानक हुई…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top