• Home
  • अलीगढ
  • भारतीय किसान यूनियन हिंदुस्तान गौ रक्षा प्रकोष्ठ के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरना
Image

भारतीय किसान यूनियन हिंदुस्तान गौ रक्षा प्रकोष्ठ के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरना

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 29 मार्च: अलीगढ़:

अखिलेश यादव के बयान पर विरोध, माफी की मांग

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 29 मार्च: अलीगढ़:अलीगढ़। भारतीय किसान यूनियन हिंदुस्तान गौ रक्षा प्रकोष्ठ के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के हालिया बयान के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है।

गौ सेवा पर विवादित बयान, समाज में रोष

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के एक बयान, जिसमें उन्होंने कहा कि “गौशालाओं में दुग्ध पसंद किया जाता है और हम सुगंध पसंद करते हैं,” को लेकर गौ सेवकों और विभिन्न संगठनों में भारी आक्रोश है। भारतीय किसान यूनियन हिंदुस्तान गौ रक्षा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह बयान न केवल गौ सेवकों का अपमान है बल्कि पूरे सनातन समाज की भावनाओं को आहत करता है।

गौ सेवकों का आरोप है कि समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान गौ माता की तस्करी की घटनाएं बढ़ी थीं और उस समय गौ संरक्षण की कोई ठोस नीति नहीं थी। वहीं, अब अखिलेश यादव द्वारा इस तरह की टिप्पणी किया जाना यह दर्शाता है कि वे सनातन विरोधी मानसिकता रखते हैं।

माफी नहीं तो आंदोलन जारी रहेगा

गौ सेवकों ने मांग की है कि अखिलेश यादव अपने बयान पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगे। भारतीय किसान यूनियन हिंदुस्तान गौ रक्षा प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती मनीषा सिंह के आदेशानुसार, जब तक माफी नहीं मांगी जाती, तब तक यह अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा।

नवरात्रि में मीट की दुकानें बंद करने की मांग

इसके साथ ही संगठन ने शासन-प्रशासन से अनुरोध किया है कि नवरात्रि के दौरान किसी भी जिले में मीट की दुकानें न खुलने दी जाएं। यदि कोई व्यक्ति चोरी-छिपे मीट बेचते हुए पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

गौ सेवकों का कहना है कि वे निस्वार्थ रूप से गौ माता की सेवा करते हैं, उन्हें कोई वेतन नहीं मिलता, फिर भी वे अपनी जान जोखिम में डालकर गौ रक्षा में लगे रहते हैं। ऐसे में नेताओं द्वारा इस तरह के विवादित बयान देना उनके मनोबल को गिराने का कार्य करता है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग

धरने पर बैठे कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि ऐसी टिप्पणी करने वाले लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी गौ माता और सनातन संस्कृति का अपमान न कर सके।

Releated Posts

सिगरेट और पान-गुटखा होंगे महंगे, लोकसभा में पास हुआ नेशनल सिक्योरिटी सेस बिल

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: लोकसभा में शुक्रवार को नेशनल सिक्योरिटी सेस बिल 2025 पास हो गया, जिसके बाद सिगरेट,…

AMU की सभी ख़बरें सिर्फ १ क्लिक पर 5-12-2025

1. एएमयू छात्रा नौशीन शान ने यूथ पार्लियामेंट में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की बी.एससी.…

तहसीलों में लगेंगे विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, 04 दिसंबर 2025 : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला जज…

दिसंबर में आयोजित होगा ‘टीका उत्सव’: डीएम ने दिए निर्देश, सभी स्कूल–मदरसों में शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अलीगढ़, 05 दिसंबर 2025 : जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम की धीमी उपलब्धियों को देखते…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top