16, 26 एवं 29 अप्रैल को अलीगढ़ में, 24 अप्रैल को कासगंज में करेंगी निरीक्षण
हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 3 अप्रैल: 2025: अलीगढ़,
अलीगढ़, कमिश्नरी कार्यालय द्वारा जारी रोस्टर के अनुसार अलीगढ़ मण्डल की आयुक्त संगीता सिंह द्वारा अप्रैल माह में विभिन्न स्थानों का भ्रमण एवं निरीक्षण किया जाएगा।
संयुक्त विकास आयुक्त मंशाराम यादव ने जानकारी दी कि मण्डलायुक्त 16 अप्रैल को अपराह्न 3 बजे से सायलो वेयर हाउस हरदुआगंज एवं नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण करेंगी।
इसके बाद, 24 अप्रैल को प्रातः 10 बजे से कासगंज जिले के सोरों स्थित आसरा योजना स्थल पहाड़पुर एवं 50 बेड वाले क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल के निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लेंगी।
26 अप्रैल को अपराह्न 3 बजे से अलीगढ़ के लोधा ब्लॉक स्थित कोमालिका एफपीओ भमरौला के कार्य प्रबंधन का निरीक्षण किया जाएगा।
29 अप्रैल को पूर्वाह्न 11 बजे से गोंडा ब्लॉक में अमृत सरोवर तलेसरा, वृहद गौशाला मजूपुर एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गोंडा का निरीक्षण करेंगी।