• Home
  • अलीगढ
  • राजस्व कार्यों में तेजी लाने के निर्देश, 15 मई तक पैमाइश और वरासत प्रकरणों का निस्तारण अनिवार्य: डीएम संजीव रंजन
Image

राजस्व कार्यों में तेजी लाने के निर्देश, 15 मई तक पैमाइश और वरासत प्रकरणों का निस्तारण अनिवार्य: डीएम संजीव रंजन

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: अप्रैल: 2025: अलीगढ़,

अलीगढ़, जिला मजिस्ट्रेट संजीव रंजन ने जनहित से जुड़े राजस्व कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कानूनगो एवं लेखपालों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि पैमाइश और निर्विवाद वरासत से संबंधित सभी लंबित प्रकरणों का निस्तारण 15 मई 2025 तक हर हाल में कर दिया जाए। डीएम समाधान दिवस के बाद राजस्व टीम को संबोधित कर रहे थे।

डीएम ने कहा कि धारा 34 के अंतर्गत न्यायालय में लंबित मामलों का प्राथमिकता से निपटारा किया जाए और फॉर्मर रजिस्ट्री से जुड़ा कार्य भी जल्द से जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि राजस्व कार्यों में अनावश्यक देरी न केवल जनता के लिए परेशानी का कारण बनती है, बल्कि प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी प्रश्नचिह्न लगाती है।

जिला मजिस्ट्रेट ने निर्देश दिए कि प्रत्येक हल्का लेखपाल अपने-अपने क्षेत्र में 1 अप्रैल 2025 से पूर्व के सभी लंबित मामलों की पहचान कर, तय समयसीमा के भीतर उनका निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी प्रकरण में घर बैठे रिपोर्ट न बनाई जाए, बल्कि मौके पर जाकर दोनों पक्षों को सुनते हुए नजरी नक्शा सहित रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।

उन्होंने कहा कि तहसील प्रशासन की यह पहल ‘‘समयबद्ध, पारदर्शी एवं जनहितकारी’’ राजस्व व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Releated Posts

अलीगढ़ में दिनदहाड़े भाजपा कार्यकर्ता सोनू चौधरी की हत्या,मारी गई 7-8 गोलियां

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 25 जुलाई 2025 परिवार ने जताई परिचित की संलिप्तता हत्या की वारदात:तालानगरी क्षेत्र के कोंडरा…

ByByHindustan Mirror NewsJul 25, 2025

एएमयू में फ्रेंच के तीन छात्रों ने यूजीसी नेट एवं जेआरएफ में सफलता हासिल की

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 25 जुलाई 2025 अलीगढ़, 25 जुलाईः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के विदेशी भाषाओं विभाग के फ्रेंच अनुभाग…

ByByHindustan Mirror NewsJul 25, 2025

अलीगढ़: “राष्ट्र के लिये मध्यस्थता अभियान” हो रहा प्रभावी समाधान

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 25 जुलाई 2025 अलीगढ़, 24 जुलाई 2025: न्यायिक व्यवस्था में वर्षों से लंबित मामलों को…

ByByHindustan Mirror NewsJul 25, 2025

नलकूप विभाग के टेक्नीशियन अरुण कुमार सिंह बने मीडिया प्रभारी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 25 जुलाई 2025 अलीगढ़ 24 जुलाई 2025 उत्तर प्रदेश फेडरेशन ऑफ मिनिस्टीरियल सर्विस एसोसिएशन के प्रतिनिधि प्रांतीय अध्यक्ष व जिला अध्यक्ष प्रदीप चौहान द्वारा नलकूप विभाग खंड सेकंड के टेक्नीशियन अरुण कुमार सिंह (मो0 नं0  9568644312) को फेडरेशन का मीडिया प्रभारी नियुक्त करते हुए उनको पटका पहनकर सम्मानित किया और वयुग का संविधान युग निर्माण सत्संगकल्प परम पूज्य गुरुदेव का चित्र भेंट किया। अलीगढ़ 24 जुलाई 2025 उत्तर प्रदेश फेडरेशन ऑफ मिनिस्टीरियल सर्विस एसोसिएशन के प्रतिनिधि प्रांतीय अध्यक्ष व जिला अध्यक्ष प्रदीप चौहान द्वारा नलकूप विभाग खंड सेकंड के टेक्नीशियन अरुण कुमार सिंह (मो0 नं0  9568644312) को फेडरेशन का मीडिया प्रभारी नियुक्त करते हुए उनको पटका पहनकर सम्मानित किया और वयुग का संविधान युग निर्माण सत्संगकल्प परम पूज्य गुरुदेव का चित्र भेंट किया।

ByByHindustan Mirror NewsJul 25, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top