हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 27मार्च: लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा नेता रामजीलाल सुमन के आवास पर हुए पथराव को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि क्या अब बुलडोजर भी छिन गया है?
अखिलेश यादव का ट्वीट
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, “अब बुलडोजर भी छिन गया क्या?” उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि बुलडोजर कोई और चलवा रहा है और कोई और चला रहा है।
सरकार पर उठाए सवाल
सपा प्रमुख ने आगे कहा कि “अब क्या विदाई की बेला में पद के साथ पहचान भी छीन लेंगे?” उन्होंने इस घटना को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए इसे अलोकतांत्रिक करार दिया।
“ये अच्छी बात नहीं”
अखिलेश यादव ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि “ये अच्छी बात नहीं है।” उन्होंने इसे लोकतंत्र पर हमला करार दिया और आरोप लगाया कि सरकार विपक्षी नेताओं को डराने और दबाने की कोशिश कर रही है।
राजनीतिक माहौल गरमाया
रामजीलाल सुमन के घर पर पथराव की घटना के बाद सपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। सपा ने इस घटना की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, सरकार की ओर से इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।