हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 26 मार्च:
वाराणसी परिक्षेत्र में बढ़ेगी बस सेवा
चैत्र नवरात्र के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए वाराणसी परिक्षेत्र में परिवहन सेवाएं बढ़ाई जाएंगी। खासतौर पर देवी धाम विंध्याचल जाने वाले यात्रियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा।
विंध्याचल के लिए चलेंगी 70 अतिरिक्त बसें
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने 29 मार्च से 6 अप्रैल तक वाराणसी से विंध्याचल के लिए 70 अतिरिक्त बसें चलाने का निर्णय लिया है। इससे भक्तों को सुगम और सुविधाजनक यात्रा का लाभ मिलेगा।
प्रत्येक घंटे मिलेगी बस सेवा
वाराणसी से विंध्याचल जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए प्रत्येक घंटे बस उपलब्ध कराई जाएगी। इससे श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
अतिरिक्त बस सेवा 9 दिनों तक जारी
चैत्र नवरात्र के विशेष अवसर पर 9 दिनों तक यह अतिरिक्त बस सेवा जारी रहेगी। श्रद्धालु आसानी से देवी दर्शन कर सकें