• Home
  • अलीगढ
  • संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए जिलाधिकारी ने की महत्वपूर्ण बैठक, कड़े निर्देश जारी
Image

संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए जिलाधिकारी ने की महत्वपूर्ण बैठक, कड़े निर्देश जारी

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: अलीगढ़, 26 मार्च: जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संक्रामक रोगों की रोकथाम और नियंत्रण को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, नगर निकाय अधिकारी, स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायत राज, जल निगम, नगर विकास समेत अन्य विभागों के प्रतिनिधि शामिल हुए।

संक्रामक रोगों की रोकथाम पर जोर

बैठक में जिलाधिकारी ने डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, टाइफाइड और अन्य मौसमी बीमारियों से निपटने के लिए व्यापक रणनीति पर चर्चा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्वच्छता अभियान को तेज किया जाए, जलभराव वाले क्षेत्रों में दवा का छिड़काव किया जाए और जनजागरूकता अभियान चलाया जाए।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं, जहां डेंगू, मलेरिया और बुखार से पीड़ित मरीजों की जांच और इलाज की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। सरकारी अस्पतालों में दवाओं और जांच सुविधाओं की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जा रही है।

स्कूलों और नगर निकाय को विशेष निर्देश

डीएम ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिया कि स्कूलों में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं और विद्यार्थियों को संक्रामक रोगों से बचाव के उपायों की जानकारी दी जाए। नगर निकाय को शहरी क्षेत्रों में सफाई और फॉगिंग अभियान को नियमित रूप से चलाने के निर्देश दिए गए।

जनसामान्य से अपील

जिलाधिकारी ने आमजन से अपील की कि वे अपने घरों और आसपास पानी जमा न होने दें, पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें और संक्रामक रोगों के लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच करवाएं।

बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने सभी विभागों को आपसी समन्वय से काम करने के निर्देश दिए ताकि जिले में संक्रामक रोगों को फैलने से रोका जा सके और लोगों का स्वास्थ्य सुरक्षित रहे।

Releated Posts

प्रधानमंत्री ने PM किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त की जारी, अलीगढ़ के 3.18 लाख किसानों को मिला लाभ

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025 अलीगढ़, 02 अगस्त 2025 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से “प्रधानमंत्री किसान…

अलीगढ़ में मध्यस्थ अधिवक्ताओं के चयन हेतु आवेदन आमंत्रित, 31 पदों पर होगी नियुक्ति

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025 05 अगस्त तक जमा करें आवेदन पत्र अलीगढ़, 02 अगस्त 2025जिला मध्यस्थता एवं…

पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान योजना: अब तक 474 लाभार्थी हुए लाभान्वित, ₹94.80 लाख वितरित

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025 अलीगढ़, 2 अगस्त 2025 – जिले में पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित…

अलीगढ़: एएमयू छात्रों ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन, फीस वृद्धि को वापस लेने की माँग तेज़

हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2अगस्त 2025 अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में विभिन्न पाठ्यक्रमों की फीस में अचानक हुई…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top