चुनावी रंजिश में इंजेक्शन से दी गई मौत
हिन्दुस्तान मिरर: 25 मार्च: संभल में बीजेपी नेता गुलफाम यादव की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में सामने आया कि उनकी हत्या चुनावी रंजिश के चलते जहरीला इंजेक्शन लगाकर की गई थी। पुलिस ने इस हत्याकांड में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अब भी फरार हैं।
ब्लॉक प्रमुख रवि यादव और फार्मेसिस्ट मुकेश गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों में ब्लॉक प्रमुख रवि यादव और फार्मेसिस्ट मुकेश का नाम प्रमुख रूप से सामने आया है। पुलिस ने चार नामजद और दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस जांच में जुटी, जल्द होगा पर्दाफाश
पुलिस बाकी फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही पूरी साजिश का खुलासा किया जाएगा।
good story