हिन्दुस्तान मिरर न्यूज़: 30 मार्च: बहराइच: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता तारीख खान को अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी देने वाले ने खुद को कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया है। इस घटना के बाद सपा प्रवक्ता ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है।
फोन पर धमकी, दी गई चेतावनी
तारीख खान को अज्ञात नंबर से फोन कर धमकी दी गई कि वह टीवी डिबेट में कम बोलें और सही तरीके से भाषण दें। धमकी देने वाले ने कहा कि यदि उन्होंने इस चेतावनी को नजरअंदाज किया तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। इससे सपा प्रवक्ता और उनके समर्थकों में चिंता की लहर दौड़ गई है।
पुलिस से शिकायत, जांच जारी
तारीख खान ने इस घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक (SP) को पत्र सौंपकर दी और मामले की गहन जांच की मांग की। उन्होंने अपनी सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और कॉल डिटेल्स खंगाले जा रहे हैं।
छोटी बाजार के रहने वाले हैं तारीख खान
तारीख खान बहराइच शहर के कोतवाली नगर क्षेत्र के छोटी बाजार के निवासी हैं। वे समाजवादी पार्टी के प्रमुख प्रवक्ताओं में से एक हैं और टीवी डिबेट में अपनी बेबाक राय रखने के लिए जाने जाते हैं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि धमकी देने वाले की पहचान के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है और जल्द ही दोषी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।