हिन्दुस्तान मिरर: दिल्ली: समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद रामजी लाल सुमन ने जस्टिस वर्मा के मामले पर गंभीर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जस्टिस वर्मा को इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने की सिफारिश को संसद ने गंभीरता से लिया है और इस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि न्यायपालिका की निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई आवश्यक है।
रामजी लाल सुमन ने अपने बयान में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अगर मायावती को राजनीति में सक्रिय रहना है और अपनी पार्टी को मजबूत करना है, तो उन्हें घर से बाहर निकलकर जनता के बीच जाना होगा।

सपा सांसद का यह बयान राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है। खासकर उत्तर प्रदेश की राजनीति में इसे बसपा और सपा के बीच टकराव के रूप में देखा जा रहा है।
अब देखना होगा कि इस बयान पर मायावती की क्या प्रतिक्रिया आती है और क्या जस्टिस वर्मा के मामले में कोई ठोस कदम उठाया जाता है।