हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 2 अप्रैल: 2025:सिद्धार्थनगर,
1000 बीघा फसल जलकर राख, प्रशासन अलर्ट
सिद्धार्थनगर जिले के इटवा तहसील क्षेत्र में मंगलवार को भीषण आग लगने से हजार बीघा से अधिक गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। यह घटना मानदेई और सुहेलवा गांवों में हुई, जहां किसानों की महीनों की मेहनत कुछ ही घंटों में खाक हो गई।
स्थानीय लोगों के अनुसार, दोपहर में अचानक खेतों से धुआं उठता देखा गया, और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। गर्मी और तेज़ हवा के कारण आग तेजी से फैलती चली गई। हालांकि आग लगने का सही कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।
इस अग्निकांड में किसानों को भारी नुकसान हुआ है। कई किसानों ने कर्ज लेकर फसल उगाई थी, और आग से उनकी सालभर की मेहनत मिट्टी में मिल गई। प्रशासन ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मुआवजे को लेकर आश्वासन दिया है।