हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: बुधवार 02 जुलाई 2025
बरेली, उत्तर प्रदेश – बरेली जिले के सुभाष नगर थाना क्षेत्र स्थित बीडीए कॉलोनी में पूजा के प्रसाद के रूप में वितरित मिठाई खाने से एक ही परिवार की नौ महिलाएं और तीन बच्चे बीमार हो गए। यह घटना सोमवार रात की है, जिसकी जानकारी स्वास्थ्य और पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को दी।
सूत्रों के अनुसार, सुहाग की पूजा (पिन्नी पूजा) के अवसर पर परोसी गई मिठाई खाने के बाद महिलाओं और बच्चों की अचानक तबीयत बिगड़ गई। सभी को उल्टी-दस्त की शिकायत हुई और तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
आपातकालीन चिकित्सा प्रभारी डॉ. शैलेश रंजन ने बताया कि, “सभी मरीजों में फूड पॉयजनिंग (विषाक्त भोजन) के लक्षण पाए गए हैं। बच्चों को विशेष निगरानी में रखा गया है और सभी की हालत अब स्थिर है।”
मावा विक्रेता हिरासत में, खाद्य विभाग की कार्रवाई
बीमार हुए परिवार के मुखिया ने सुभाष नगर थाने पहुंचकर कार्रवाई की मांग की। मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर मावा विक्रेता को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
इस मामले में खाद्य सुरक्षा विभाग (एफएसडीए) की टीम ने गुर्जर डेयरी पर छापा मारा और मावा (खोया) के नमूने लेकर जांच के लिए लखनऊ स्थित प्रयोगशाला भेजे हैं।
खाद्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि, “यदि जांच में मावा अमानक या मिलावटी पाया गया, तो दोषी पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
स्थिति नियंत्रण में, रिपोर्ट का इंतजार
फिलहाल सभी मरीजों का इलाज जारी है और स्थिति नियंत्रण में है। स्वास्थ्य विभाग व पुलिस प्रशासन रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रहे हैं। इस घटना ने क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।