हिन्दुस्तान मिरर न्यूज: 31 जुलाई 2025
उत्तर प्रदेश में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें बागेश्वर धाम से जुड़ी 13 महिलाओं को एम्बुलेंस में भरकर कहीं ले जाया जा रहा था। यह मामला उस वक्त तूल पकड़ गया जब पुलिस को खुफिया इनपुट के जरिए एक संभावित अपहरण की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए पठा चौकी के पास एम्बुलेंस को रोका और पूछताछ शुरू की।
बताया जा रहा है कि ये सभी महिलाएं बागेश्वर धाम से थीं और उन्हें कुछ सेवादार उत्तर प्रदेश भेज रहे थे। सवाल यह उठता है कि आखिर इन महिलाओं को एक एम्बुलेंस में क्यों ले जाया जा रहा था? क्या ये किसी आपात स्थिति में थीं, या फिर एम्बुलेंस का उपयोग सिर्फ जांच से बचने के लिए किया गया था?
इस पूरी घटना ने कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या यह मामला मानव तस्करी से जुड़ा हो सकता है ! या फिर धीरेन्द्र शास्त्री और उनके बागेश्वर धाम को बदनाम करने की कोई गहरी साजिश रची जा रही है? स्थानीय पुलिस ने एम्बुलेंस को रोककर सभी महिलाओं और सेवादारों से पूछताछ की है, और मामला अब उच्च स्तरीय जांच के लिए सौंपा गया है।
यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, लेकिन हिंदुस्तान मिरर न्यूज इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। जांच के बाद ही सच्चाई सामने आ पाएगी कि ये महिलाएं कहां और क्यों ले जाई जा रही थीं।