हिन्दुस्तान मिरर न्यूज:
कोलकाता के निकट हुगली जिले के तारकेश्वर क्षेत्र में चार साल की एक मासूम बच्ची के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है। यह घटना शुक्रवार देर रात की है जब बच्ची अपनी दादी के साथ सो रही थी। परिवार के मुताबिक, अंधेरे का फायदा उठाकर एक व्यक्ति ने बच्ची की मच्छरदानी काटी और उसे उठा ले गया। अगले दिन दोपहर में बच्ची खून से लथपथ रेलवे हाई ड्रेन के पास मिली।
बच्ची की दादी ने कहा कि वे दोनों रेलवे शेड में मच्छरदानी के नीचे चारपाई पर सो रही थीं। रात करीब 4 बजे अज्ञात व्यक्ति बच्ची को उठा ले गया। सुबह पता चलने पर परिवार ने पुलिस को सूचना दी। दादी ने कहा, “मच्छरदानी कटी हुई थी और बच्ची नग्न अवस्था में मिली।”
पीड़िता का तारकेश्वर ग्रामीण अस्पताल में इलाज चल रहा है और डॉक्टरों ने उसकी हालत को गंभीर बताया है। पुलिस ने बताया कि बच्ची कथित तौर पर बंजारा समुदाय से है और परिवार सड़क पर रहकर अपना गुज़ारा करता है। पुलिस ने मामले में यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (POCSO Act) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस घटना के बाद राजनीतिक विवाद भी शुरू हो गया है। भाजपा ने ममता बनर्जी सरकार पर आरोप लगाया है कि पुलिस शुरुआत में एफआईआर दर्ज करने से बचती रही। बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “चार साल की बच्ची के साथ रेप हुआ, लेकिन पुलिस अपराध दबाने में लगी है। यह ममता सरकार के शासन का असली चेहरा है।”
राज्यभर में इस घटना को लेकर रोष है। स्थानीय संगठनों ने कड़ी कार्रवाई और बच्ची के परिवार के लिए सुरक्षा की मांग की है। प्रशासन ने अपराधी को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया है।













